चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सीमांत तल्ला देश में आयोजित हुआ बहुद्देशीय जनसेवा शिविर, 600 से अधिक लोग हुए लाभान्वित

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमांत तल्लादेश के न्याय पंचायत सिमियाउरी स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मैदान तामली में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी एवं जनोन्मुखी योजना ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ के अंतर्गत बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन एवं प्रशासन को सीधे आमजन के द्वार तक पहुंचाना, जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी, त्वरित एवं प्रभावी लाभ सुनिश्चित करना तथा नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना रहा।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर सेवाएं प्रदान की गईं। कृषि विभाग द्वारा 30 से अधिक, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 25 से अधिक, उद्यान विभाग द्वारा 15 से अधिक, समाज कल्याण विभाग द्वारा 10, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 17, खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा 10 से अधिक, श्रम विभाग द्वारा 15 से अधिक, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 93 , आयुष विभाग द्वारा 100 से अधिक, होम्योपैथी विभाग द्वारा 80 से अधिक, पशुपालन विभाग द्वारा 86 एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा 20 तथा सहकारिता विभाग द्वारा 15 लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

Ad

शिविर के दौरान कुल मिलाकर 635 से अधिक नागरिक विभिन्न विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं से लाभान्वित हुए। इसके साथ ही 24 लोगों के आधार कार्ड संशोधन एवं यूसीसी पंजीकरण से संबंधित प्रकरणों पर भी कार्यवाही की गई। कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने हेतु 180 लोगों ने आवेदन किए।

इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ग्रामीणों की शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना। आमनी निवासी माया देवी ने पानी की समस्या उठाई। जिस पर डीएम ने जल संस्थान सहित उरेडा विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तामली निवासी नीमा जोशी की आवास न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निदेश दिए। नंदा देवी की सोलर लाइट की शिकायत पर उरेडा विभाग को निर्देशित किया। भुवनेश्वरी देवी की पेयजल समस्या पर जल संस्थान को कार्यवाही करने के निदेश दिए।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 35 जरूरतमंदों को रेड क्रॉस की तरफ से कम्बल वितरित भी किए गये। शिविर में वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित सेवाएं प्रदान की गईं। आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक परामर्श के साथ औषधियों का वितरण किया गया। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र परीक्षण, सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्त जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड संशोधन एवं केवाईसी की सुविधा दी गई।

इसके अतिरिक्त एसबीआई आरसेटी द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल विकास प्रशिक्षण, सहकारिता विभाग द्वारा ऋण एवं सहकारी योजनाओं की जानकारी तथा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य परीक्षण सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोविंद सामंत, मुकेश महराना, जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, दलीप सिंह महर, कैलाश सिंंह अधिकारी, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।