जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर के टीआरसी परिसर में 498.25 लाख से बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग, प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिली

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद चम्पावत के अन्तर्गत पर्यटक आवास गृह टनकपुर परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण के लिए उत्तराखंड शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया है कि जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, चम्पावत की ओर से पूर्व में चम्पावत पार्किंग परियोजना के अंतर्गत पर्यटक आवास गृह, टनकपुर परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जिसे शासन द्वारा परीक्षणोपरांत औचित्यपूर्ण मानते हुए रुपये 498.25 लाख (रुपये चार करोड़ अठानवे लाख पचीस हजार) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल लागत का 40 प्रतिशत धनराशि 199.30 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने अवगत कराया कि शासन की ओर से जिले से पूर्व में भेजे गए मल्टीस्टोरी पार्किंग के प्रस्तावों में से लोहाघाट नगर में दो स्थानों में तथा टीआरसी चम्पावत में पार्किंग निर्माण हेतु पूर्व में ही वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिनके निर्माण की कार्यवाही गतिमान है।