चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जनजातीय गौरव दिवस पर खिरद्वारी में आयोजित हुआ बहुद्देशीय शिविर, सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित

Ad
ख़बर शेयर करें -

भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर बुक्सा–राजी जनजाति के लिए खिरद्वारी में व्यापक सेवा शिविर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी में विभिन्न विभागों ने प्रदान की जनसुविधाएं

चम्पावत। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी में बुक्सा और राजी जनजाति के लोगों के लिए बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर जनसेवाएं प्रदान की गईं, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए।

Ad

शिविर में आधार सेवाएं, UCC पंजीकरण सहित अन्य डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। उद्योग विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, डेयरी विभाग तथा अन्य विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी देते हुए मौके पर ही कार्य संपादित किए। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी शिविर अत्यंत सफल रहा। होम्योपैथी विभाग द्वारा 50 से अधिक लाभार्थियों की जांच कर औषधि वितरण किया गया। आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने 45 से अधिक ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स अनिमिया महा अभियान के तहत 35 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक परामर्श दिया गया तथा दिव्यांगजन के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र भी जारी किए गए। पशुपालन विभाग ने 30 से अधिक पशुपालकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया। शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा REEP समूहों के स्थानीय उत्पादों की खरीद भी की गई, जिससे महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक संबल मिला।

विद्यालय के बच्चों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर रैली निकाली गई, जिसमें जिलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। रैली के उपरांत जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और प्राप्त शिकायत-पत्रों पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम क्षेत्र का निरीक्षण किया और विकास कार्यों को गति देने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। इनमें ग्रामीण सुविधाओं के लिए ट्रॉली या पुल में से बेहतर विकल्प चुनने, युवाओं के लिए ओपन जिम विकसित करने, ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा देने को हट्स निर्माण और पुराने विद्यालय भवन को हटाकर RWD द्वारा हाईटेक बनाने के निर्देश शामिल थे।

जिलाधिकारी ने भू-कटाव रोकने के लिए नदी चैनलाइजेशन तथा कृषि, पशुपालन, उद्यान और अन्य विभागों को ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए सक्रिय कार्य करने को कहा। RWD एवं PWD को सड़क एलाइनमेंट शीघ्र तय करने के निर्देश भी दिए गए। शिविर में भारती, रेखा, रेनू सहित अन्य लाभार्थियों को पोषण किट एवं महालक्ष्मी किट वितरित की गईं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत धना देवी सहित अन्य पात्रों को घरों की चाबियाँ सौंपी गईं।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन महीने बाद वह पुनः गांव आकर पुराने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं नए सुझाव भी प्राप्त करेंगे। ग्राम प्रधान निशा सामंत ने सभी उपस्थित ग्रामीणों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, जिला महामंत्री पूरन महरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन पांडे, ग्राम प्रधान निशा सामंत, सुंदर सिंह बोहरा, गुमान बोहरा,, किशन तिवारी, नवीन चौहान, राकेश बोहरा,, गिरीश खर्कवाल, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्बयाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।