चंपावतबनबसा

बनबसा में बहुउद्देशीय सेवा शिविर 27 को, डीएम करेंगे अध्यक्षता

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आमजन को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का सहजता से लाभ पहुंचाने के लिए जनपद में समय समय पर तहसील दिवसों, शिविरों आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 27 अक्टूबर को जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में तहसील पूर्णागिरी के पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर बनबसा में बहुउद्देशीय सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने शिविर में राजस्व, पुलिस, विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल संस्थान, विद्युत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोनिवि, कृषि, शिक्षा, सहकारिता, समाज कल्याण, पशुपालन, सिंचाई, उद्योग, पर्यटन, उद्यान, स्वच्छ भारत मिशन, उरेड़ा, बाल विकास, वन, सेवायोजन, आधार कार्ड, दूर संचार, डेयरी विकास विभाग को अपने अपने विभागीय स्टाल लगा आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिविर में जनता की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए जायेंगे, स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा।

Ad

Ad Ad Ad