जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में हुआ ‘मम्मी स्पेशल डांस प्रतियोगिता’ का आयोजन, सुचि अग्रवाल ने जीता प्रथम पुरस्कार

ख़बर शेयर करें -







टनकपुर। सखी सोशल वैलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को नगर में पहली बार एक नई सोच के साथ ‘मम्मी स्पेशल डांस प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। मदर्स डे के उपलक्ष्य में संपन्न कराए गए कार्यक्रम में महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। किसी ने पर्वतीय संस्कृति पर आधारित तो किसी ने लावनी नृत्य पेश किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुंजन शर्मा कफल्टिया व निशा वर्मा रहीं। कार्यक्रम देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने महिलाओं की प्रस्तुतियों को सराहा। प्रथम पुरस्कार सुचि अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार सुधा शारदा, तृतीय पुरस्कार पुनम पडियार व चतुर्थ पुरस्कार रेनू नाथ ने हासिल किया। प्रीती श्रीवास्तव व तनुजा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में पुनम अग्रवाल व प्रियंका तड़ागी शामिल रहीं।





सखी सोशल वैलफेयर सोसायटी की सचिव कल्पना आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना है। महिलाओं में हुनर की कमी नहीं है, लेकिन वे घर के कार्यों में इतनी व्यस्त रहती हैं कि अपने के लिए समय ही नहीं निकाल पाती हैं। प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिभागी महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा। अतिथियों ने भी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की। इस मौके पर ऊषा रानी, कामना प्रजापति, पूजा प्रजापति, गीता प्रजापति, सुषमा गुप्ता, ऋतु शुक्ला, कल्पना धामी, जानकी खर्कवाल, शिल्पा वर्मा आदि मौजूद रहीं।