क्राइमजनपद चम्पावत

दलित की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। देवीधुरा के दलित व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पाटी थाने में अज्ञात सवर्ण के खिलाफ हत्या और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। पाटी ब्लॉक के इज्जट्टा डुंगरा निवासी 45 वर्षीय रमेश राम देवीधुरा के पास केदारथान में टेलर की दुकान चलाते थे। रमेश के पुत्र संजय कुमार के मुताबिक उसके पिता बीते 28 नवंबर को दुकान मालिक के यहां शादी समारोह में गए हुए थे, लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटे। अगले दिन उन्हें फोन आया कि 108 आपातकालीन सेवा ने उसके पिता को लोहाघाट अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया। उसके बाद घायल को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था। मंगलवार को रमेश ने दम तोड़ दिया था। बुधवार रात रमेश की पत्नी तुलसी देवी ने पाटी थाने में तहरीर सौंपी। तुलसी के मुताबिक पति ने मरने से पहले कहा कि ‘उन्हें खाना खाते समय मारा गया है। आरोप लगाया कि उस शादी में सवर्णों को दलित का साथ में भोजन करना रास नहीं आया होगा। इसी के चलते अज्ञात सवर्णों ने उसके पति को टॉर्चर किया और मारा होगा। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर पाटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ad