गांधी व शास्त्री जयंती पर नागार्जुन धाम वेलफेयर ट्रस्ट ने किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को सम्मानित किया


लोहाघाट। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नागार्जुन धाम वेलफेयर ट्रस्ट ने लोहाघाट ब्लॉक की सीमांत ग्राम पंचायत सल्टा बगोटी क्रॉस कंट्री, सामान्य ज्ञान और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष ऑर्डिनरी कैप्टन रघुवीर सिंह बोरा ने तिरंगा फहराया कर किया। इसके बाद सभी ने (शहीद सिष राम पाण्डेय 1962) शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद किया। साथ ही शहीद हरि सिंह (1971 के शहीद) को भी याद किया गया। इसके बाद क्रॉस कंट्री रेस तथा सामान्य ज्ञान तथा महापुरुषों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल धौनी ने, द्वितीय स्थान राकेश सिंह तिवारी व तृतीय स्थान दीपक पचौली ने हासिल किया। सामान्य ज्ञान में प्रथम स्थान स्नेहा पाण्डेय ने प्रथम, दिनेश चंद ने द्वितीय व तृतीय स्थान सचिन धौनी ने हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में रजनी पांडे प्रथम, दिनेश धौनी द्वितीय व राकेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समारोह में उपस्थित भूतपूर्व सैनिक रघुवीर सिंह, इंद्र सिंह, डूंगर सिंह, सहदेव पांडे सहित शीशराम पांडे जी की वीरांगना गोविंदी देवी को शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिक व सैनिक वीरांगनाओं को ट्रस्ट के पदाधिकारी पीताम्बर पांडेय, मोहन पांडे, कैलाश चंद्र, शंकर दत्त पांडे ने शॉल, स्मृति चिन्ह आदि भेंट किए। गुमदेश जाख से आए पूर्व सैनिक डूंगर सिंह प्रथोली ने युवाओं को सेना की तैयारी के टिप्स दिए और रघुवीर सिंह नौजवानों को सेना भर्ती परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराने के साथ साथ पूर्व सैनिकों को प्राप्त सुविधाओं के बारे में बताया। ट्रस्ट के फाउंडर सदस्य खष्टी बल्लभ पांडे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रस्ट के द्वारा इंटर कॉलेज मंडलके और हाईस्कूल डूंगरालेटी के हाई स्कूल में अधिकतम अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण वाले एक—एक छात्र को 2 वर्ष के लिए छात्रवृत्ति देने के ट्रस्ट के निर्णय से अवगत कराया। कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में भगवान सिंह, नर सिंह धौनी, विक्रम रावत, त्रिलोक धामी, रमेश पांडे, नवीन सिंह, अघ्यापक मोहन राम, ललित पांडे, ललित पंत, प्रधानाध्यापक बगोटी नवीन चन्द्र पांडेय, संजय सिंह सामंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य हयात सिंह धौनी ने सहयोग किया। क्रॉस कंट्री में 63 प्रतिभागियों ने, सामान्य ज्ञान मे 30 प्रतिभागियों ने और कला प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।



