नैनीताल खबर : एसएसपी ने दो दरोगाओं को किया लाइन हाजिर
Nainital news: SSP put two inspectors on line
नैनीताल जिले के रामनगर में गोली मारकर युवक की हत्या किए जाने के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने शव कोतवाली के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। मामले में एसएसपी ने दो दरोगाओ को लाइन हाजिर किया है।
रविवार की सुबह रामनगर में ग्राम लूटाबड़ निवासी पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने युवक का शव कोतवाली के बाहर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना के बाद कोतवाली के बाहर भारी मात्रा में तैनात पुलिस बल व अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस भी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि डेढ़ माह पूर्व मृतक की बहन के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट करने के साथ ही उसका हाथ तोड़ दिया गया था। जिस संबंध में पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस की लापरवाही के चलते आज यह घटना हुई है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। वहीं मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया कि मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा मनीषा सिंह एवं ढेला पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र राणा को लाइन हाजिर करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि इस हत्याकांड का पुलिस शीघ्र खुलासा करेगी।