जनपद चम्पावतधर्मनवीनतम

निशान यात्रा के साथ नंदा सुनंदा मेले का हुआ आगाज, ढोल दमा की थाप पर निकली कलश यात्रा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चंद राजाओं की राजधानी रही ऐतिहासिक कूर्म नगरी यानि जिला मुख्यालय चम्पावत में ध्वज निशान, कलश यात्रा गणेश व शिव पूजन के साथ नंदा सुनंदा मेले का आगाज हो गया। शिव शक्तिपीठ बालेश्वर में सोमवार की सुबह से ही आयोजन को लेकर सभी लोग जुट गए। पंडित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी और विनोद पांडेय के पुरोहित्व में श्री गणेश पूजन के साथ विभिन्न अनुष्ठानों का शुभारंभ हुआ। देव डंगरिये देवी लाल वर्मा, व्यवसायी नारायण दत्त गड़कोटी, लीड बैंक अधिकारी एमके तड़ागी, रिटायर्ड पोस्ट मास्टर निर्मल चंद्र पुनेठा ने सपत्नीक यजमान के तौर पर विशेष पूजन किया। देवताओं के ध्वज निशान और ढोल दमू की थाप पर बालेश्वर के ऐतिहासिक नौवें से कलश यात्रा निकली और मंदिर की परिक्रमा करते हुए आयोजन स्थल पहुंची।


इसके वाद शिव परिवार और नवग्रह सहित देवी देवताओं का विधिवत पूजन हुआ। पूरे दिन वैदिक ऋचाओं से चंपाघाटी गूंजती रही। दोपहर बाद विभिन्न अनुष्ठानों के साथ ही कदली वृक्ष आमंत्रण हुआ। इस दौरान देव डंगरियों का आर्शीवाद भक्तों को मिला। महिलाओं ने मां नंदा के भजनों से माहौल भक्ति मय बनाए रखा। देर सायं आरती के साथ ही रात्री में भजन कीर्तन से माहौल भक्ति मय बना रहा। अब मंगलवार को सुबह कदली वृक्ष आगमन के साथ ही नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण और विशेष पूजन होगा। इस मौके पर महंत पवन गिरी, किशन गिरी, चेयरमैन विजय वर्मा, समिति के सचिव विकास साह, कोषाध्यक्ष प्रकाश पांडेय, आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भगवत शरण राय, विमल साह, रितेश राय, पूर्व प्रधानाचार्य कमल गिरी, किशोरी लाल साह, बसंत बर्मा, हरीश तड़ागी, एडवोकेट गौरव पांडेय, मयूख चौधरी, अनिकेत खर्कवाल, जगदीश गिरी, चतुर सिंह चौधरी, सभासद रोहित बिष्ट, पृथ्वीराज सिंह तडागी, ठेकेदार भवान सिंह, रवि पटवा, कमल पटवा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad