चंपावतनवीनतमराजनीति

बाराकोट: जिला पंचायत फ़र्तोला से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश सिंह मेहता के समर्थन में नारायण सिंह फर्त्याल ने लिया नाम वापस

ख़बर शेयर करें -

बाराकोट/चम्पावत। चम्पावत जिले के बाराकोट ब्लॉक की ग्राम पंचायत बापरू के निवर्तमान प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल ने जिला पंचायत फ़र्तोला से जिला पंचायत सदस्य पद के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश सिंह मेहता के समर्थन में अपना नाम वापस लिया है। अब फर्तोला जिला पंचायत सीट में कुल छः दावेदार बच गए हैं। भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश सिंह मेहता जो कि पिछली बार मात्र 400 वोटों से पराजित हुए थे। इस बार क्षेत्र में लगातार उनका ग्राफ बढ़ता जा रहा है क्षेत्र की जनता की जनता के साथ-साथ प्रकाश सिंह मेहता भी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

Ad
Ad Ad Ad