नशा मुक्ति अभियान : नवदंपति ने लिया नशे से दूर रहने और बेटी बचाने का दैवीय संकल्प


टनकपुर। विवाह समारोह में नशा नहीं संस्कार परोसें, बेटी बचाओ का संकल्प लेकर नवजीवन का आगाज करें, स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं, दूल्हा दुल्हन से यह संकल्प दिलवाकर नशामुक्ति अभियान के संयोजक छीनीगोठ हाईस्कूल के शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने विवाह समारोह को यादगार बनाया।
टनकपुर के मिलन वाटिका हाल में आयोजित विवाह समारोह में नव विवाहित जोड़े ने आजीवन नशे से दूरी बनाने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प पत्र भरकर अपनी शादी को अविस्मरणीय बनाया। टनकपुर के शिक्षक स्व. दशमी राम के सुपुत्र नंदन और पीलीभीत के लालाराम की सुपुत्री आभा से यह संकल्प दिलवाकर उपस्थित मेहमानों को स्वस्थ समाज में अपनी ओर से पहल करने का आह्वान किया। राजकीय हाईस्कूल छीनीगोठ टनकपुर में कार्यरत शिक्षक त्रिलोचन जोशी विगत कई वर्षों से नशामुक्ति अभियान संचालित कर लोगों को नशीले पदार्थों से दूरी बनाने का संदेश दे रहे हैं। शिक्षक विभिन्न मंचों से बीड़ी, सिगरेट, गुटका, शराब, ड्रग्स जैसी बुराइयों के प्रति लोगों को सचेत करते आ रहे हैं। संयोजक का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से हम समाज को जागरूक कर सकते हैं, ताकि हमारा युवा ड्रग, नशीले पदार्थों से दूर रहकर स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित तमाम मेहमानों ने शिक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंशा की और इन पलों को अपने कैमरों में कैद किया। इस कार्यक्रम को सफल करने में शिक्षक पल्लव जोशी, पवन कुमार, ओम प्रकाश, राजेंद्र बिष्ट, बेचन यादव, धीरज लावड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

