अल्मोड़ा के शीतलाखेत में आयोजित हुआ नेशनल आर्टिस्ट सिंपोजियम
अल्मोड़ा। रविवार 23 जून को ड्रीम टेरा रिजॉर्ट द्वारा नौला शीतलाखेत अल्मोड़ा में नेशनल आर्टिस्ट सिंपोजियम आयोजित किया गया। जिसमें देश भर के 12 चित्रकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान चित्रकारों ने अपने चित्रों की शानदार प्रदर्शनी भी लगाई। सभी ने बेहद ही आकर्षक व शानदार चित्र बनाए। इन चित्रों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में FSSAI के हेड प्रमोद सिंह रावत रहे। उन्होंने कहा कि कला जीवन के सभी क्षेत्रों में होती है, आज जरूरत उसे पहचानने की है। सभी चित्रकारों ने अपनी भिन्न शैली में चित्रों का निर्माण किया। तृतीय दिवस में कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर बरेली से आईं कलाकार डॉ. मुक्तामणि मिश्रा पहाड़ की खूबसूरती से बेहद प्रभावित हुईं और अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संजीव आर्य ने कहा कि कला से संबंधित ऐसे ही आयोजन को प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. चिमन डांगी उदयपुर, डॉ. मुक्तमणि मिश्रा बरेली उत्तर प्रदेश, खुर्रम आमिर लखनऊ उत्तर प्रदेश, राधे श्याम नई दिल्ली, कर्नल भारत भंडारी देहरादून उत्तराखंड, गीता तिवारी अल्मोड़ा, डॉ. ममता सुयाल उत्तराखंड, डॉ. दीपक कुमार बागेश्वर उत्तराखंड, आकर्षक बोरा अल्मोड़ा उत्तराखंड, हितेश कुमार अल्मोड़ा, नेहा मीरामवाल अल्मोड़ा, भाग्यश्री ओली के साथ ही रिजॉर्ट की स्वामी डॉ.कुसुमलता आर्य, मैनेजर रवि आदि शामिल हुए।