राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने आयोजित की राज्य स्तरीय नृत्य व गायन प्रतियोगिता, विजेताओं को विधायक ने किया सम्मानित
बनबसा। राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड की ओर से राज्य स्तरीय नृत्य, गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र बांटे। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया। विधायक ने वाहिनी के जनहित और सामाजिक कार्यों की सराहना की। हर साल की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने यह प्रतियोगिता आयोजित की थी। नृत्य कनिष्ठ वर्ग में लक्षिता भंडारी, रिया चंद, दीक्षा आर्य, वरिष्ठ वर्ग में नत्य व गायन मनीषा उपाध्याय, श्वेता भट्ट, महक गुप्ता पहले तीन स्थानों पर रहे गायन कनिष्ठ वर्ग में अभिनव चौड़ाकोटी जीते। वरिष्ठ वर्ग में
कोमल रौतेला, अनीता नैथानी, संतोष बंसल क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप डांस में रुद्रपुर लिटिल ए टू हापर प्रथम, रॉकस्टार ग्रुप द्वितीय, रॉकस्टार ग्रुप द्वितीय तृतीय रहा। पुष्पेंद्र चंचल, अनिल पालीवाल, मनीषा गोस्वामी, सचिन कुमार, रवि कुमार, गीतम रावत, इंदु मेहता, प्रियंका जोशी निर्णायक रहे। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू अग्रवाल व व्यवसायी विजय अग्रवाल ने विजेता और उपविजेताओं को सम्मानित किया। अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश गोस्वामी ने संचालन किया। कार्यक्रम में टनकपुर के पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, हेमा जोशी, मंगेश कश्यप, दीपक मिश्रा, रविकांत वर्मा आदि मौजूद रहे।