जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर क्षेत्र के पक्षी संसार से रूबरू हुए प्रकृति प्रेमी, आयोजित हुआ दो दिनी बर्ड वाचिंग फेस्टिवल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र के नंधौर सेंचुरी ककराली गेट पर शनिवार व रविवार को पहली बार दो दिनी टनकपुर पक्षी उत्सव ( टनकपुर बर्ड वाचिंग फेस्टिवल) का आयोजन किया गया। आयोजन के पहले दिन ककराली गेट, नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य, किरोड़ा और उचौलीगोठ में पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी लोगो को बताकर जागरूक किया गया।


टनकपुर पुस्तक मेला आयोजन समिति की ओर से आयोजित पक्षी उत्सव के पहले दिन शनिवार को दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक जंगलों के विभिन्न हिस्सों में बर्ड वाचिंग की गई। राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे पक्षी विशेषज्ञ के मुताबिक़ टनकपुर क्षेत्र के आसपास चार सौ से अधिक प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं, जिनसे कनेक्ट होने की आवश्यकता हैं। टनकपुर में पक्षी पर्यटन की अपार संभावनाएं है। रामनगर से पहुंचे पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने बताया कि यहां पर पहली बार पक्षी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरी टीम द्वारा जंगलों के अलग अलग हिस्सों में विभिन प्रकार के पक्षियों की प्रजाति के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस क्षेत्र में चार सौ से भी अधिक प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं। जिन्हें चिन्हित कर उन्हें इस क्षेत्र में पहचान देने की आवश्यकता है, ताकि आने वाले समय में पक्षी पर्यटन की संभावनाओं को टनकपुर क्षेत्र में जीवित किया जा सके। साथ ही विभिन्न प्रजातियों का दीदार करने देश भर से पक्षी प्रेमी चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र पहुंच सकें। आयोजन का समापन रविवार को कैनाल डॉक बंगला बनबसा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट, पुस्तक मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहताश अग्रवाल, सचिव नवल किशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, उपाध्यक्ष हंसा जोशी, रविन्द्र पाण्डेय, भुवन सती, मनोहर सिंह, मनीष सती, नेचर गाइड नरेन्द्र सिंह राठौर, फोटो जर्नलिस्ट अमित शाह, अनमोल नेगी, हेम पंत, ललित मोहन तिवाड़ी, अजय कन्याल, रविन्द्र त्रिपाठी, रवि पांडे, नक्षत्र पांडे, नेचर गाइड सौरभ कलखुड़िया, विनय अरोड़ा ‘मोनू’, रमेश चौहान, कपिल भार्गव आदि मौजूद रहे।

Ad