एनसीसी टनकपुर ने एसीसी चंदनी को नौ रनों से हराया

बनबसा/चम्पावत। बनबसा के चंदनी मैदान में खेले गए सद्भावना क्रिकेट मैच में एनसीसी टनकपुर ने एसीसी चंदनी को 9 रनों से हराया। सेना के अवकाश प्राप्त सूबेदार होशियार सिंह करायत के प्रयासों से आयोजित मैच में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

एनसीसी टनकपुर के कप्तान हरिओम सेठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 122 रनों का लक्ष्य दिया। कप्तान हरिओम सेठी ने 30, गुलाम सिंह मेहरा ने 26, अजीत सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया। चंदनी की टीम से किशन सिंह ने तीन विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करते हुए एसीसी की टीम 113 रन नहीं बना पाई। केशर सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए। टनकपुर की ओर से गुलाब सिंह महर, हरिओम सेठी व राजेंद्र सिंह ने दो-दो विकेट और दिनेश भट्ट व बसंत ने एक-एक विकेट लिया। निर्णायक दीपेंद्र चंद व शेखर राजन रहे, जबकि कमेंट्री लक्ष्मण चंद व भुवन पंत ने की। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार ने विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की।
