खेल

नेशनल चैंपियनशिप में मुक्के बरसाएगा पहाड़ का बॉक्सर

ख़बर शेयर करें -

पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यह बात साबित हो रही है। एक के बाद एक खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे हैं। अब अल्मोड़ा जिले के खत्याड़ी गांव निवासी बिट्टू कनवाल ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह अब नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का डंका बजाएंगे। उन्होंने खटीमा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण जीता है। सीनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाज बिट्टू कनवाल ने सेमीफाइनल में पुलिस विभाग के विनोद पोखरिया और फाइनल में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के नीरज पुजारी को हराया। लगातार दो जीत के बाद बिट्टू का चयन कर्नाटक में होने जा रही चौथे नेशनल चैंपियनशिप-2021 के लिए किया गया। ऑल इंडिया गोल्ड भूपेंद्र सिंह भंडारी की निगरानी में वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पहाड़ के गांव से निकले मुक्केबाज बिट्टू कनवाल के राष्ट्रीय मुक्केबाजी में खेलने से पूरे गांव में जश्र का माहौल है। जरूरत है पहाड़ से प्रतिभाएं तलाशने की। पहाड़ प्रतिभाओं को खान है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि मुक्केबाज बिट्टू नेशनल में स्वर्ण जीत कर लौटेगा।

Ad