सीमांत तल्लादेश के लिए खुलेंगे विकास के नए द्वार, 14 किमी की रोड बदलेगी हालात

चम्पावत। 14 किलोमीटर की एक सड़क सीमांत तल्लादेश क्षेत्र के लिए विकास के नए द्वार खोलेगी। इससे क्षेत्र के साथ ही क्षेत्र के लोगों के हालात भी बदलेंगे। टनकपुर-जौलजीबी (टीजे) सड़क के रूपालीगाड़ वाले बिंदु से तामली को जोड़ने वाली तल्लादेश की यह सड़क 2025 तक मिल जाएगी। सड़क बनने के बाद तल्लादेश क्षेत्र के लोगों की मैदानी क्षेत्र टनकपुर से दूरी 61 किमी कम हो जाएगी। इससे तल्लादेश की 18 ग्राम पंचायतों के करीब 10 हजार लोगों को लाभ होगा।
तल्लादेश के तामली के टीजे रोड से जोड़ने के लिए पिछले साल जुलाई में शासनादेश हुआ था। 151.06 लाख रुपये के आगणन के बाद सर्वेक्षण की प्रक्रिया चल रही है। सर्वे के अंतर्गत घाट ट्रैसिंग, भूगर्भीय सर्वेक्षण, समरेखन प्रस्ताव, संदर्भ पिलर आदि को अंतिम रूप दिया जाएगा। टीजे रोड के रूपालीगाड़ वाले बिंदु से तामली को जोड़े जाने से इन ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा बढ़ने के साथ विकास में भी तेजी आएगी। प्रारंभिक सर्वेक्षण का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
टनकपुर जाने के लिए नहीं आना होगा चम्पावत
चम्पावत। तामली से रूपालीगाड़ तक 14 किमी के इस हिस्से के मिलान से तामली से टनकपुर की दूरी महज 66 किमी रह जाएगी। ये दूरी चम्पावत होते हुए 127 किमी है। नई सड़क बनने से टनकपुर जाने के लिए तल्लादेश के लोगों को चम्पावत नहीं आना होगा। इस सड़क के बनने से सीमांत की 18 ग्राम पंचायतों पोलप, तामली, कारी, सिमियाउरी, निनौड़ी, रियासी बमनगांव, रमैला, सौराई, बकोड़ा, हरम, दुबड़ जैनल, मंच, गुरखोलीगूंठ, रूइया कफल्टा, कफल्टा मल्ला, आमनी और बचकोट के लोग लाभांवित होंगे।
सड़क बनने से सीमांत के लोगों ये होगा फायदा
मैदानी क्षेत्र टनकपुर की दूरी में 61 किमी कमी आएगी। आवाजाही में ढाई घंटे कम लगेंगे। तल्लादेश से टनकपुर के किराये में 40 प्रतिशत की कमी आएगी। तल्लादेश क्षेत्र की जमीन की कीमत बढ़ेगी। बरसात या किसी वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की दशा में टनकपुर से चम्पावत तक वैकल्पिक रूट के रूप में इस सड़क का उपयोग किया जा सकेगा।
लोनिवि के ईई बीसी पंत ने कहा है कि तामली से रूपालीगाड़ तक सड़क की कटिंग के लिए समरेखन पूरा हो गया है। वन विभाग के साथ संयुक्त सर्वे करने के बाद वन अनापत्ति की पत्रावली तैयार की जा रही है। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़क बनने से नेपाल सीमा से लगे चम्पावत ब्लॉक के तल्लादेश क्षेत्र के लोगों के लिए विकास के नए द्वार खुलेंगे। खेती के उत्पादों को किफायत में मैदान पहुंचाया जा सकेगा। तामली से रूपालीगाड़ की सड़क तल्लादेश क्षेत्र के लिए नई संभावनाएं लाएगी। इससे स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था में सुधार से लेकर आधारभूत सुविधा सशक्त होगा।
