टनकपुर : पॉवर स्टेशन के नए महाप्रबंधक ने कार्यभार संभाला

टनकपुर। टनकपुर पॉवर स्टेशन एनएचपीसी के नए महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने महाप्रबंधक आर्य का स्वागत किया। प्रबंधक ऋषि आर्य चिनाब वैली परियोजना से स्थानांतरित होकर आए हैं। इससे पूर्व उन्होंने चिनाब वैली परियोजना, पार्वती परियोजना आदि में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता अधिकतम विद्युत उत्पादन कर कंपनी की तरफ से दिये गए लक्ष्य को प्राप्त करना है। महाप्रबंधक ने सड़कों का निर्माण, शहर में बिजली लगाने और यात्री निवास बनाने की भी बात कही।


