नव वर्ष 2024 : पूर्णागिरि धाम में आज से उमड़ेंगे श्रद्धालु, रात को भी होंगे दर्शन
टनकपुर। नए साल के जश्न के लिए मां पूर्णागिरि धाम में आज रविवार से ही श्रद्धालुओं का उमड़ना शुरू हो जाएगा। वर्षांत और नए साल पर 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के उमडऩे की उम्मीद है। प्रशासन ने सभी तैयारियों को पुख्ता करने का दावा किया है। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि श्रद्धालु 31 दिसंबर और पहली जनवरी की रात को भी श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे। एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि नव वर्ष के मेले के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। इसके अलावा सफाई, स्वास्थ्य, बिजली आदि की व्यवस्था भी सुचारु है।
51 शक्तिपीठों में एक है पूर्णागिरि धाम
मां पूर्णागिरि देवी का धाम 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहां देवी सती की नाभि गिरी थी। इस कारण मां पूर्णागिरि शक्तिपीठ को देवी सती की नाभि स्थली के रूप में भी माना जाता है। मान्यता है कि सच्चे मन से माता की आराधना करने वालों की देवी मां मनोकामना पूर्ण करती हैं।