भारी बारिश के चलते एनएच कई जगह हुआ बंद, मंच तामली रोड पर पेड़ गिरा, बिजली की लाइन भी टूटी
चम्पावत। कल रात से लगातार हो रही बारिश के चलते नेशनल हाईवे टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच कई जगह बंद हो गया है। कई जगह तो लगातार मलवा आ रहा है। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते जिले में एनएच करीब नौ स्थानों पर बंद है। धौंन, स्वाला, विश्राम घाट और भारतोली के पास मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है। कुछ स्थानों पर बोल्डर लगातार गिर रहे हैं। यातायात जल्द शुरू होना मुश्किल लग रहा है। वहीं मंच तामली रोड पर मौनपोखरी व कठाड़ के बीच बारिश व तूफान के चलते एक पेड़ सड़क पर गिर गया। जिससे यातायात ठप हो गया है। पेड़ की चपेट में बिजली की लाइन भी आई है। मंच क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह महर ने बताया कि बिजली के तारों की वजह से पेड़ हटाने संभव नहीं हो रहा है। बिजली की लाइन में करंट होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया है कि मामले की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दे दी है।