चम्पावत। टनकपुर चम्पावत नेशनल हाईवे पर डेंजर जोन स्वाला में मलवा आने से एनएच सुबह से बंद है। इससे तमाम यात्री जाम में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि एनएच सुबह साढ़े पांच बजे से बंद है। जिला आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार मलवा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।