जनपद चम्पावतटनकपुरधर्म

17 को होगा रात्रि जागरण, 18 को तलियाबांज मंदिर से ब्यानधुरा धाम जाएगा ऐड़ी देवता का डोला

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। श्री ब्यानधुरा बाबा का डोला 18 नवंबर को विधि-विधान के साथ तलियाबांज मंदिर से श्री ब्यानधुरा धाम जाएगा। तलियाबांज स्थित मंदिर प्रांगण में रविवार को हुई ब्यानधुरा मंदिर सेवा समिति की बैठक में वहां लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं के लिए मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। डोला यात्रा और मेले की व्यवस्थाओं के तहत तय हुआ कि 17 नवंबर को तलियाबांज मंदिर में रात्रि जागरण होगा। अगले दिन 18 नवंबर की प्रात: पूजा-अर्चना के बाद सुबह 10 बजे डोला तलियाबांज से ब्यानधुरा मंदिर के लिए रवाना होगा। अगले दिन कार्तिक पूर्णिमा पर मंदिर में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद बांटा जाएगा। समिति ने वहां लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं के लिए दयाकिशन जोशी को पेयजल, गोविंद सिंह बिष्ट को पथ प्रकाश, जमन सिंह महरा को धोती की व्यवस्था, विनोद सिंह को स्वयंसेवक तैनात करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में समिति अध्यक्ष पंडित शंकर दत्त जोशी, महामंत्री जमन सिंह महरा, मोहन चंद्र जोशी, प्रेमबल्लभ जोशी, हरीश जोशी, विशन महर, शिव दत्त जोशी, प्रमोद जोशी आदि मौजूद रहे।