उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए चम्पावत जिले के नौ लोग हुए Good Samaritans पुरस्कार से सम्मानित, प्रदेश में कुल 21 लोग हुए हैं पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/चम्पावत। प्रदेश के यातायात निदेशक ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले लोगों को गुड सेमेरिटन्स स्कीम के अन्तर्गत Good Samaritans के पुरस्कार से सम्मानित किया है। सड़क हादसों में घायल होने वालों की मदद करने के लिए पूरे प्रदेश में कुल 21 लोगों को अवार्ड और 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कृत होने वालों में चम्पावत जिले के नौ लोग शामिल हैं।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को विभागीय गुड सेमेरिटन्स स्कीम के अन्तर्गत Good Samaritans को पुरस्कृत किया जाता है। शनिवार को पुलिस मुख्यालय में सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया है। चम्पावत जिले के नारायण दत्त भट्ट पुत्र श्री ईश्वरी दत्त भट्ट, निवासी धौंन, संजय सिंह पुत्र दिलीप सिंह, निवासी धौंन, पंकज भट्ट पुत्र सुरेश चन्द्र भट्ट, निवासी धौंन, आनंद सिंह रावत पुत्र राम सिंह, निवासी धौंन, संजीव डाली पुत्र भवेन्द्र डाली, निवासी धौंन, राहुल सिंह महर पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम मंच तामली, दीपक सिंह महर पुत्र पूरन सिंह महर, निवासी ग्राम मंच तामली, कुन्दन सिंह पुत्र बची सिंह, निवासी ग्राम मंच तामली व सूरज सिंह पुत्र पान सिंह निवासी, ग्राम हरम, थाना तामली जिला चम्पावत को पुरस्कृत किया गया है।

Ad