उत्तराखण्डजनपद चम्पावतराजनीति

उप चुनाव # निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी क्षम्य, डीएम ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

Ad
ख़बर शेयर करें -




चम्पावत। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने चम्पावत विधानसभा उप निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए तैनात सभी नोडल अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक की। उन्होंने उप निर्वाचन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन में उन्हें जो भी जिम्मेदारियां व दायित्व दिए गए हैं, उसे पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण करें। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जनपद में आदर्श आचार सहिंता प्रभावी है, उसका अक्षरस: पालन सुनिश्चित किया जाय।

Ad Ad





जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यदाई संस्था उनके विभाग के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य संचालित व गतिमान हैं तथा जो कार्य स्वीकृत हैं तथा वर्तमान में उनमें कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उनकी सूची आज ही जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य पूर्व से ही गतिमान हैं वह जारी रहेंगे तथा जिन कार्यों में अभी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उनमें कार्य आदर्श आचार संहिता के बाद प्रारम्भ कराए जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सरकारी परिसम्पत्तियों कार्यालयों आदि में किसी भी प्रकार की निर्वाचन प्रचार सामग्री नहीं होनी चाहिए इसे तत्काल हटाना सुनिश्चित करें।





बैठक में मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु कम्प्यूटर फीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों की सूची अभी तक निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है, वह शीघ्रता से सूची उपलब्ध कराते हुए इससे सम्बन्धित प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कंट्रोल रूम में 24 घंटे कार्मिकों की तैनाती करते हुए 1950 ट्रोल फ्री नम्बर पर आने वाले प्रत्येक काल का विवरण पंजिका में दर्ज करते हुए आवश्यक कार्य करेंगे तथा यथासमय सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन सम्बन्धी जो भी सामग्री की आवश्यकता हो तो उसे नियमानुसार शीघ्र ही क्रय कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कोविड-19 अनुपालन हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आवश्यक सामग्री क्रय कर लें।





साथ ही कहा कि नोडल प्रशिक्षण को निर्देश दिए कि मतदान सम्बंधित प्रशिक्षण की आवश्यक तैयारियां भी पूर्ण करा लें। जिन भी कार्मिको को बूस्टर डोज़ नही लगी हैं वह बूस्टर डोज लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण से सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान सड़क बाधित ना रहे। यथासमय सड़कों का निरीक्षण करते हुए संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी व अन्य मशीनों के साथ ही कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए। नोडल अधिकारी टैंट, बेरिकेडिंग व अन्य की यथासमय व्यवस्था सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली सूचनाएं ससमय उपलब्ध कराएं। निर्वाचन सम्बंधी कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी/उप जिलाधिकारी पूर्णागिरि हिमांशु कफलटीया, उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल, डिप्टी कलेक्टर मनीष बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad