चंपावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत कैंपस की अधिसूचना जारी होने पर नोडल अधिकारी डॉ.भट्ट ने सीएम का आभार जताया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राजकीय महाविद्यालय चम्पावत को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर बनाये जाने की घोषणा की थी। जिसके तहत राज्यपाल की अधिसूचना जारी हो गई है। इस पर कैंपस के नोडल अधिकारी डॉ.नवीन भट्ट ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

डॉ.भट्ट ने कहा है कि सीएम का यह ऐतिहासिक निर्णय है। चम्पावत सीमांत क्षेत्र में विश्वविद्यालय का परिसर बनने से यहां अनेकों रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित होने के साथ ही व्यावसायिक कोर्स प्रारंभ होंगे। छात्र-छात्राओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। होस्टल, केंद्रीय पुस्तकालय के साथ ही बिल्डिंग आदि का निर्माण होगा। निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलानुशासक व लेखाधिकारी सहित अनेकों प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति होंगी। विश्वविद्यालय परिसर में अनेकों विभागों की स्थापना का मार्ग प्रसस्त होगा। विश्वविद्यालय का परिसर बनने से चम्पावत शिक्षा का हब बनेगा।

गुरुवार को ‘स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लाक’ कार्यक्रम का शुभारंभ करने चम्पावत पहुंचे सीएम धामी से मुलाकात कर नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने चम्पावत के कैंपस को लेकर अधिसूचना जारी होने पर सीएम का आभार जताते हुए भौतिक संसाधन व सम्पतियों का अधिग्रहण करवाने का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल डीएम को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा नेता गोविंद सामंत, सीएम के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार व अन्य भी मौजूद रहे।

Ad