अब नानकमत्ता के नानक सागर में भी लिया जा सकेगा मोटर बोट व नौकायन का आनंद, वॉटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ
उधम सिंह नगर के गूलरभोज जलाशय के बाद अब नाकर सागर जलाशय नानकमत्तामें भी मोटर बोट व नौकायन का आनंद लिया जा सकेगा। नानकमत्ता के विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने रविवार को नानकमत्ता नानक सागर जलाशय में वॉटर स्पोर्ट्स का शुभारम्भ किया। जिला साहसिक पर्यटन विभाग के माध्यम से टिहरी डैम से वॉटर स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ टीम हाई स्पीड मोटर बोट के साथ नानकमत्ता के नानक सागर जलाशय में पर्यटकों को मोटर बोट व नौकायन का तुत्फ उठाने की सुविधा देने पहुंची है। रविवार से नानक सागर में साहसिक वॉटर स्पोर्ट्स का ट्रायल रूप से शुभारम्भ कर दिया गया है। विधायक राणा ने इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वीडियो कॉल के माध्यम से नानकमत्ता डैम में भी वॉटर स्पोर्ट्स व एडवेंचर राइड शुरू कराने को लेकर आभार जताया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि नानकमत्ता गुरुद्वारे में देश विदेश से आने वाले लोगों को नानकमत्ता में भी साहसिक पर्यटन का लुफ्त उठाने का अवसर मिलेगा। विधायक राणा ने डैम के सौंदर्यीकरण व रख रखाव के लिए उचित बजट निर्गत करवाये जाने की मांग उठाई। जिस पर सीएम ने भारत सरकार को प्रस्ताव भेज नानक सागर में वॉटर स्पोर्ट्स के माध्यम से साहसिक पर्यटन को विकसित किये जाने की बात कही है।
पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने कहा कि ट्रायल रूप से वॉटर स्पोर्ट्स का नानकमत्ता डैम में रविवार को शुभारंभ हो चुका है। हालांकि अभी यूपी सिंचाई विभाग से इसकी आधिकारिक अनुमति नहीं मिल पाई है, लेकिन अनुमति की कागजी प्रक्रिया जारी है। अनुमति मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका विधिवत शुभारम्भ करेंगे। वहीं इस अवसर पर अपने परिजनों के साथ साहसिक वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने नानक सागर जलाशय पहुंचे बच्चे बेहद खुश नजर आए। बताया गया है कि नानक सागर जलाशय में स्पीड बोट का किराया पर व्यक्ति 250 रुपये है।