अब सरकारी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति होगी शतप्रतिशत, आदेश जारी

उत्तराखंड में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण में कमी देखते हुए अब सरकार ने सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर नया आदेश जारी किया है प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी, जो कि अब तक 50- 50% तक उपस्थिति के आदेश थे। प्रभारी सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रभाव कम होने के दृष्टिगत समस्त शासकीय कार्यालयों के समस्त समूह के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके अलावा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था तथा आवश्यक सावधानी बरतने जाने के लिए कार्यालय अध्यक्ष या विभागाध्यक्ष द्वारा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

