जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत जिला अस्पताल में अब सप्ताह में दो दिन होंगे अल्ट्रासाउंड

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर चले जाने के चलते नए साल में एक भी दिन अल्ट्रासाउंड परीक्षण नहीं हो सके हैं। अब सीएमओ ने दूसरे अस्पताल के डॉक्टर को सप्ताह में दो दिन संबद्ध कर जिला अस्पताल की व्यवस्था सुचारु करने के आदेश दिए हैं। जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट दो से 23 जनवरी तक अवकाश पर हैं। इस कारण अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटकने से गर्भवती महिलाओं सहित अन्य लोगों को दिक्कत हो रही थी। चम्पावत में औसतन रोजाना 40 परीक्षण होते हैं। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सोनाली मल्होत्रा को सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को जिला अस्पताल में परीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं लोहाघाट उप जिला अस्पताल में 23 जनवरी तक सप्ताह में चार दिन ही परीक्षण हो सकेंगे।