नवीनतमनैनीताल

मंडलायुक्त दीपक रावत के नाम से फेसबुक में फर्जी पेज बनाकर अपलोड की अश्लील फोटो

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। साइबर अपराधियों ने फेसबुक पेज में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसमें किसी महिला की अश्लील फोटो अपलोड कर दी। मामला संज्ञान में आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में आयुक्त ने एसएसपी को फर्जी पेज को ब्लॉक कराते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त दीपक रावत सोशल मीडिया में खासे सक्रिय रहते हैं। फेसबुक से लेकर यू-ट्यूब चैनल तक में उनके लाखों फालोअर हैं। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात व्यक्ति ने आयुक्त के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी तैयार कर उसमें महिला की अश्लील फोटो अपलोड कर दी। जैसे ही इसकी जानकारी आयुक्त को हुई तो उन्होंने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इस संबंध में एसएसपी पीएन मीणा को फर्जी पेज को ब्लाक करते हुए कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

Ad