प्रेक्षक मर्तोलिया ने शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं भयमुक्त चुनावी वातावरण के लिए दिए कड़े निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने लोहाघाट व पाटी विकासखंड में निर्वाचन तैयारियों की गहन समीक्षा की


चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने सोमवार को लोहाघाट विकासखंड कार्यालय में विकासखंड लोहाघाट एवं पाटी के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और नोडल कार्मिकों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।


बैठक में आरओ, एआरओ, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्ट्रॉन्ग रूम नोडल अधिकारी, आचार संहिता नोडल, पोलिंग कार्मिक नोडल अधिकारी सहित सभी प्रमुख चुनाव कार्मिक उपस्थित रहे।
प्रेक्षक मर्तोलिया ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र की नींव है और इसकी निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखना सभी अधिकारियों की संवैधानिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान का अवसर मिलना चाहिए।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति चाक-चौबंद रखी जाए और प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिए कि अवैध मादक पदार्थों का निर्माण, परिवहन व बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसी गतिविधियों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रेक्षक ने सभी कार्मिकों को आगाह किया कि निर्वाचन ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करें।
बैठक के उपरांत मा० प्रेक्षक महोदय द्वारा लोहाघाट विकासखंड में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम एवं सामग्री वितरण स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित निर्देश प्रदान किए कि सुरक्षा, सामग्री रख-रखाव, रवानगी एवं रिकॉर्ड संधारण की व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप हों। इस दौरान उप जिलाधिकारी लोहाघाट नितेश डांगर, निर्वाचन अधिकारी लोहाघाट विमी जोशी, बाराकोट नंदन सिंह आगरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट सहित निर्वाचन में लगे कार्मिक उपस्थित रहे।


