चंपावतजनपद चम्पावत

प्रेक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत नियुक्त प्रेक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को चम्पावत एवं बाराकोट विकासखण्डों में चुनाव अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।

Ad Ad

बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु आवश्यक सुरक्षा एवं विश्वास का माहौल प्रदान किया जाए। पुलिस एवं आबकारी विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने विशेष रूप से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Ad Ad

प्रेक्षक महोदय ने सभी नामित कार्मिकों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में पारदर्शिता सर्वोपरि है, और इस हेतु सतर्कता आवश्यक है। इसके पश्चात श्री सिंह ने चम्पावत एवं बाराकोट विकासखण्डों में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम तथा सामग्री वितरण स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रा.प्रा.वि. आमबाग, रा.उ.प्रा.वि. आमबाग, रा.प्रा.वि. सिल्लाड, रा.प्रा.वि. बस्तिया (चम्पावत), तथा रा.इ.का. कामाजूला, प्रा.पाठशाला काकड़खतेड़ी (बाराकोट) सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं जैसे पहुंच मार्ग, पेयजल, विद्युत एवं शौचालय आदि की व्यवस्था का जायजा लिया, और पाया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संतोषजनक रूप से उपलब्ध हैं।

Ad Ad Ad Ad