नवीनतम

OMG : रेलवे ने बजरंगबली को नोटिस भेज अतिक्रमण हटाने के लिए दी सात दिन की मोहलत!

Ad
ख़बर शेयर करें -
OMG: Railways sent a notice to Bajrangbali and gave seven days time to remove the encroachment!

मध्य प्रदेश के मुरैना में ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन बनाने का काम चल रहा है। इस लाइन के रास्ते में हनुमान जी का एक मंदिर है। यह मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ है। इसी मंदिर को रेलवे की ओर नोटिस जारी किया गया है। हनुमान जी के नाम से जारी में नोटिस में सात दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। न हटाने पर चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा, जिसका खर्चा हनुमान जी से वसूला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाना है, इसी के तहत यह नोटिस जारी किया गया है। भूलवश मंदिर मालिक की जगह बजरंगबली का नाम नोटिस में अंकित कर दिया गया है। इसे सुधारा जाएगा।

Ad
Ad