जनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत पहुंचने पर वन विकास निगम चेयरमैन गहतोड़ी का चांदी का मुकुट पहना कर हुआ स्वागत, गहतोड़ी ने कहा- चम्पावत का होगा चहुंमुखी विकास

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वन विकास निगम के अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद पहली बार चम्पावत पहुंचे कैलाश गहतोड़ी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इससे पहले बस्टिया, सूखीढांग, सिन्याड़ी, चल्थी, अमोड़ी, धौन, बनलेख में भी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। चम्पावत में भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में चम्पावत का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में कहा कि पिछले कार्यकाल में अधूरे रहे कार्यों को पूरा किया जाएगा।





सोमवार करे वन विकास निगम में अध्यक्ष गहतोड़ी चम्पावत पहुंचे। उन्होंने फुलारागांव से भाजपा कार्यालय तक रोड शो किया। बाद में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने गहतोड़ी को सम्मान स्वरूप चांदी का मुकुट भी पहनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहतोड़ी ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के चम्पावत से विधायक बनने के बाद यहां का विकास होगा। उन्होंने कहा कोरोना की वजह से विधानसभा के कई कार्य रुक गए थे, लेकिन अब सीएम धामी के नेतृत्व में रुके हुए कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने संगठन का आभार जताते हुए हुए कहा उन्हें दो बार विधायक बनने का मौका दिया। कहा भाजपा जोड़ने की राजनीति करती है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, महामंत्री रमेश भंडारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर बोहरा, मुकेश महराना, वरिष्ठ नेता श्याम नारायण पांडेय, मुकेश कलखुड़िया, सतीश पांडेय, शंकर खाती, खीमानंद भट्ट, गिरीश जोशी, कपिल खर्कवाल, राजेश उप्रेती, सभासद लोकेश पुनेठा आदि मौजूद रहे। चम्पावत के बाद लोहाघाट पहुंचे कैलाश गहतोड़ी का वहां पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।