रविवार को चम्पावत जिले की विद्युत आपूर्ति दिनभर रहेगी बाधित, वजह जानें…
चम्पावत। विद्युत विभाग द्वारा दीपावली पर्व के मद्देनजर 132 केवी विद्युत उपकेंद्रों एवं पारेषण लाइनों की आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण रविवार 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टनकपुर, बनबसा के साथ ही लोहाघाट, चम्पावत, खेतीखान, पाटी व रीठा क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण व आंशिक रूप से बाधित रहेगी। विभाग ने कहा है कि यह मरम्मत कार्य क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की सुरक्षा एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कटौती के दौरान अपनी ओर से वैकल्पिक व्यवस्था करें और मरम्मत कार्य में सहयोग प्रदान करें। विद्युत विभाग की यह पहल उपभोक्ताओं को बेहतर और सुनिश्चित विद्युत सेवा प्रदान करने के लिए की जा रही है। उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे इस दौरान आवश्यक सावधानियां बरतें और विभागीय निर्देशों का पालन करें।

