रविवार 11 जून को चम्पावत जिले के विभिन्न हिस्सों में गुल रहेगी बिजली, वजह जानें…
विद्युत वितरण खण्ड चम्पावत के अर्न्तगत विद्युत वितरण उपखण्ड चम्पावत व लोहाघाट के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता हैं कि दिनांक 11.06.2023 को पिथौरागढ से चम्पावत को आ रही 33के0वी0 लाईन को नवनिर्मित 132 केवी0 लाईन में अस्थाई तौर पर चार्ज किया जाना है। एवं 33 ०वी० लाईन को 132 के0वी0 लाईन में कन्तगांव – पिथौरागढ एवं डेसली- लोहाघाट में जोड़ने का कार्य किया जाना है। विद्युत लाईन के निर्माण कार्य किये जाने हेतु प्रातः 10:00 बजे से सायं 17.00 बजे तक शट डाउन चाहा गया है।