व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की

टनकपुर। नगर के राजा राम चौराहे के समीप विशाल कन्फेक्शनरी की दुकान पर रविवार की सुबह लगभग करीब छह बजे रोडवेज बस टकरा गई थी। जिससे दुकान को खासा नुकसान पहुंचा। टनकपुर डिपो यूके04पीबी/1156 बस स्टेशन की ओर से आ रही थी और अनियंत्रित होकर कन्फेक्शनरी से टकरा गई थी। मामला रविवार का है। दुकान स्वामी विवेक अग्रवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। दुकान स्वामी की तहरीर पर आज वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि व्यापारी के तहरीर पर रोडवेज वाहन चालक के खिलाफ 427/279 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच उप निरीक्षक अंजू यादव को सौंपी गई है।

