उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननवीनतम

शादी का झांसा देकर शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की पैदा होने पर हुआ फरार, रिपोर्ट दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एक शादीशुदा व्यक्ति ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद अवैध संबंध बनाए। आरोप है कि व्यक्ति ने पहली शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था। लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। लड़की पैदा होने पर आरोपी फरार हो गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में शहर निवासी युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती राकेश चंद नाम के युवक के साथ हुई थी। इस दौरान युवक ने खुद को बहुत पैसे वाला बताया। कहा कि देहरादून और दिल्ली में उसके कई मकान व फ्लैट हैं। इसी बीच उसने युवती के परिजनों से मुलाकात की। झूठी शान और बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसने परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। उनकी लड़की खुश रहेगी का भरोसा दिलाया। वहीं, परिजन भी उसके झांसे में आ गए।

Ad

आरोप है कि व्यक्ति ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती हुई तो फरवरी 2021 से दिसंबर 2022 तक कैनाल रोड क्षेत्र में किराये के कमरे में रखा। लड़की ने शादी का दबाव डाला तो बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके तलाक का केस न्यायालय में लंबित है। तलाक होने पर वह शादी कर लेगा। इधर, युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिस पर व्यक्ति ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उसे बच्ची के साथ मायके छोड़ दिया गया है। बताया कि शादी से साफ इंकार किया और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।