चम्पावत : राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया वृद्ध जन सम्मान एवं स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन
चम्पावत। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग चम्पावत की ओर से ‘वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम’ के अंतर्गत जिला चिकित्सालय चम्पावत के सभागार में वृद्धजन सम्मान समारोह एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गौरव पांडेय द्वारा किया गया। उन्होंने वृद्धावस्था में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी सामान्य समस्याओं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। इसके बाद एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) एवं डॉ. वेंकटेश्वर द्विवेदी निश्चेतक जिला चिकित्सालय चम्पावत द्वारा वृद्धजनों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने और योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ रहने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर एएनएम वंदना नपचियाल, सुनीता डसिला एवं नीतू जोशी द्वारा उपस्थित वृद्धजनों के ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच भी की गई। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. इंद्रजीत पांडेय एवं डॉ. वेंकटेश्वर द्विवेदी द्वारा वृद्धजनों को वुडन वॉकिंग स्टिक भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जानकर उन्हें फल वितरित किए गए।

