लोहाघाट : यातायात सुधार को लेकर जनसहमति के आधार पर निर्धारित समयानुसार लागू की जाएगी वन-वे व्यवस्था
चम्पावत। लोहाघाट नगर में यातायात सुधार को लेकर जनसहमति के आधार पर निर्धारित समयानुसार लागू की जाएगी वन-वे व्यवस्था। यह निर्णय गोष्ठी के बाद लिया गया। इसके लिए व्यापक सर्वे भी हुआ। नई व्यवस्था शुक्रवार दो जनवरी से लागू होगी।
यातायात सुधार हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, 02 जनवरी 2026 से प्रभावी
— कस्बा लोहाघाट में सुगम व सुरक्षित आवागमन, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु दिनांक 18.12.2025 से वन-वे व्यवस्था लागू की गयी थी। उक्त वन-वे व्यवस्था दिनांक 18.12.25 से 31.12.2025 तक (14 दिवस) तक प्रथम फेस में प्रायोगिक तौर पर लागू की गयी थी। इस अवधि के दौरान आम जनमानस को वन-वे व्यवस्था के संबंध में जागरूक किया गया तथा कस्बा लोहाघाट में सम्मानित जन प्रतिनिधियों, सम्मानित व्यापारीयों, आम जनमानस, अध्यापकों, युवा वर्ग, छात्र छात्राओं के मध्य उक्त अवधि के दौरान वन-वे व्यवस्था को लेकर सर्वे कर आमजनमानस के सुझाव फीडबैक के माध्यम से थाना लोहाघाट द्वारा लिय़े गये। वन-वे व्यवस्था लागू होने के पश्चात दिनांक 18.12.25 से 30.12.205 के मध्य लोहाघाट के सम्मानित जन प्रतिनिधियों, सम्मानित व्यापार मण्डल व सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा वन-वे व्यवस्था में सुधार, वन-वे व्यवस्था समय में बदलाव व यातायात व्यवस्था सुधार व सुझाव सम्बन्धी अपने ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत को प्रेषित किये गये। प्राप्त सभी ज्ञापनों व सुझावों पर गम्भीरता से विचार करते हुए सभी हितधारकों/ स्टेक हॉल्डर्स के साथ एक गोष्ठी/खुली बैठक करने का निर्णय लिया गया।
— उक्त के क्रम में, वन-वे व्यवस्था के ट्रायल उपरान्त आज दिनांक 01.01.2026 को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति की अध्यक्षता में नगर पालिका हॉल लोहाघाट में जनप्रतिनिधियों, नगर के सभ्रान्त नागरिकों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, व्यापारिगण एवं आम जनमानस के साथ एक विस्तृत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने यातायात सुधार, वन-वे व्यवस्था से संबंधित अपने-अपने सुझाव, तर्क व समस्या रखी। सभी सकारात्मक सुझावों, आपत्तियों एवं व्यावहारिक समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
— सभी पक्षों के विचार सुनने एवं यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने तथा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनके क्रम में निम्न आदेश निर्गत किए जाते हैं—
खेतीखान चौराहा से जयन्ती भवन तिराहा तक यातायात व्यवस्था
— खेतीखान चौराहे से जयन्ती भवन तिराहा तक प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक एवं दोपहर 02:00 बजे से 03:00 बजे तक वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। उपरोक्त समयावधि में जयन्ती भवन से खेतीखान चौराहे की ओर चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
स्कूली बच्चों के सुरक्षित चढ़ने व उतरने हेतु निम्न स्टॉप निर्धारित किए गए हैं—
— शीतलामाता मंदिर तिराहा
— मीना बाजार तिराहा
— हथरंगिया तिराहा
मालवाहक (ट्रांसपोर्ट) वाहनों हेतु – प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक गांधी चौक, सागर मेडिकल के पास लोडिंग/अनलोडिंग की अनुमति रहेगी।
मीना बाजार के समस्त व्यापारियों हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल—
1- नगर पंचायत भवन पार्किंग
2- एसडीएम तिराहा रोड से एसडीएम कार्यालय गेट तक सड़क के बाएं ओर
3- हथरंगिया तिराहा स्थित शिशु मंदिर के सामने चयनित पार्किंग
मीना बाजार स्थित व्यापारीगण मुख्य सड़क एवं नाली के ऊपर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करेंगे
राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.) में यातायात व्यवस्था
— राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक मालवाहक (ट्रांसपोर्ट) वाहनों की लोडिंग/अनलोडिंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी
निर्धारित समय में लोडिंग/अनलोडिंग हेतु स्थान—
— दीपक ओली जी की दुकान के सामने
— आर.डी. जुकरिया जी की दुकान के सामने
— उर्वी स्वीट्स के सामने
— गांधी आश्रम के सामने
— SBI एटीएम के सामने
एन.एच. पर व्यापारियों के दोपहिया वाहन हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल—
— बैंक रोड बिजली घर के सामने
— मीट मंडी
— बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने
— वाईन शॉप के सामने
— ढेक फर्नीचर के सामने
1 — दोपहिया वाहन, एम्बुलेंस एवं मरीजों को ले जाने वाले वाहनों पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं होगी।
2— रविवार के दिन वन-वे व्यवस्था लागू नहीं रहेगी।
3— शीतकाल में प्रातः 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक बिल्डिंग मैटेरियल ले जाने वाले वाहन खेतीखान चौराहे से जयन्ती भवन तक प्रतिबंधित रहेंगे।
शीतकालीन अवकाश के उपरान्त विद्यालय खुलने पर वन-वे व्यवस्था का समय
— प्रातः 08:00 बजे से 09:30 बजे तक
— दोपहर 01:00 बजे से 03:00 बजे तक
ग्रीष्मकालीन में जयंती भवन से खेतीखान चौराहा तक विद्यालय खुलने पर वन-वे व्यवस्था का समय
— प्रातः 06:30 बजे से 08:00 बजे तक
— दोपहर12:00 बजे से 14:00 बजे तक

