नवीनतमनैनीतालहादसा

नैनीताल : डोलकोट गधेरे में रात में बहे वन दरोगा की मौत हुई

ख़बर शेयर करें -

एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने अचेत अवस्था में पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में बुधवार की रात बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट का शव देर रात दो बजे एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने गधेरे से बाहर निकाला। पुलिस देवेंद्र को अचेत अवस्था में गरमपानी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खैरना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं देवेंद्र के साथ बाइक पर जा रहा उसका साथी गधेरे में बहने से बच गया था।

ओखलकांडा में महिला लापता…

ओखलकांडा के बसोटिया नदी के पास घास काटने गई महिला लापता हो गई है। लापता महिला के चप्पल और दरांती नदी किनारे मिले हैं। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़ौन तोक के बसोटिया निवासी 50 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी तेजराम घर के पास ही घास काटने गई थी, जब महिला देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।