जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

सरस आजीविका मेले में सादगी के साथ मनाया गया ‘एक साल नई मिसाल‘, पूर्णागिरि मेले में हुए हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए रखा गया मौन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सरकार के एक साल पूर्ण होने पर ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम यहां रावत फार्म में आयोजित सरस आजीविका मेला स्थल में सादगी पूर्वक मनाया गया।

एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत ‘जन सेवा‘ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई महिला एवं बाल विकास मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने आयोजित ‘सरस आजीविका मेला‘ समारोह में लगाए गए बहुउददेशीय शिविर और स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित जनता से जनसंवाद किया और प्रदेश सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार का यह एक वर्ष समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित रहा है और प्रदेश में विकास कार्यों को लगातार गति मिल रही है।

पूर्णागिरि मेले में हुए हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखतीं जिला प्रभारी मंत्री व अन्य।


सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री धामी ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड देहरादून द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘एक साल नई मिसाल‘ का विमोचन किया। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने ठुलीगाड़ में हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सरस आजीविका मेले में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने ठुलीगाड़ बस सड़क हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगों के प्रति दुख संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही कार्यक्रम से पूर्व उपस्थित सभी जनों द्वारा मृत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।


आयोजित कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री ने जनपद स्तर पर उत्तराखंड सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कार्यक्रम में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित महिलाओं की गोद भराई की रस्म कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा रस्म पूर्ण कराई। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कृषि कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर के पांच लाभार्थियों को एक लाख का ऋण चेक वितरित किए, पूरन सिंह रावत ग्राम बनबसा को 250 कड़कनाथ चूजा तथा विनोद कोहली पुत्र गोविंद लाल कोहली ग्राम बस्तियां को 100 कड़कनाथ चुजे वितरित किए, राज्य सेक्टर योजना अंतर्गत 4 पशुपालक लाभार्थियों को 51 हजार तथा 3 लाभार्थियों को 30 हजार के चेक वितरित किए, गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत 51 गर्भवती महिलाओं को फल.फूल की टोकरी वितरित की, बेटी गोद लेने वाले 15 परिवारों को सम्मानित किया, महालक्ष्मी किट योजनान्तर्गत 51 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की, आंचल डेरी द्वारा जानकी जोशी पत्नी हरीश जोशी देशीफार्म समिति को वर्ष 2021 22 में 8375 लीटर दुग्ध उत्पादन करने पर 10 हजार की धनराशि, गीता देवी पत्नी राम सिंह कोटला समिति को 7012 लीटर दुग्ध उत्पादन पर रुपए 7 हजार तथा सुमन देवी पत्नी किशन सिंह गड़ीगोठ समिति को 6293 लीटर दूध उत्पादन करने पर 5 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई।


समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण योजना अंतर्गत 3 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, 2 लाभार्थियों को व्हीलचेयर तथा 4 अनुसूचित जाति के आवासहीन निर्धन परिवारों को अटल आवास अंतर्गत आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त के रूप में 60 हजार का स्वीकृत पत्र प्रदान किया। अनुसूचित जाति के निर्धन व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु 3 लाभार्थियों को एकमुश्त रुपए 5 हजार की अनुदान स्वीकृति पत्र दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 5 स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण किया गया साथ ही 15 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टालों के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभ प्रदान किया।
कार्यक्रम में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, डीएम नरेन्द्र भंडारी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सीडीओ आरएस रावत, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जनता आदि उपस्थित रही।

Ad