चम्पावत # छात्रवृत्ति के लिए 30 सितंबर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन
चम्पावत। समाज कल्याण विभाग विभिन्न श्रेणियों में छात्रवृत्ति देता है। इन छात्रवृत्तियों के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया है कि विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में ये आवेदन किए जा सकेंगे। छात्रवृत्ति के दायरे में पहली कक्षा से इंटर तक के जिले में सात हजार से अधिक छात्र-छात्राएं आते हैं। एससी, एसटी के आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आय की कोई सीमा नहीं है जबकि नौंवी और उससे बड़ी कक्षाओं के छात्र छात्राओं के अभिभावकों की आय ढाई लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। दिव्यांग विद्यार्थियों के परिवारों की आय 24 हजार रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग छात्रों के परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
पिछले दो साल की छात्रवृत्ति एक साथ जारी हुई
चम्पावत। चम्पावत जिले के बीते दो वित्त वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि एक साथ ही जारी की गई। दोनों वर्षों के 14201 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति इस साल मार्च में जारी की गई थी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 2019-20 के लिए 7521 और 2020-21 के लिए 6680 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि दी जा चुकी है। इसके लिए शासन की ओर से 2.72 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।
छात्रवृत्तियों के प्रकार मिलने वाली राशि (वार्षिक)
एससी-एसटी, अल्पसंख्यक और दिव्यांग पहली से पांचवीं कक्षा तक 600
एससी-एसटी, अल्पसंख्यक और दिव्यांग छठी से आठवीं तक 960
एससी-एसटी हाईस्कूल 1500
एससी-एसटी दशमोत्तर 2300
ओबीसी पहली से दसवीं तक 600
ओबीसी दशमोत्तर 1600
अल्पसंख्यक हाईस्कूल 1440
अल्पसंख्यक दशमोत्तर 1400
दिव्यांग हाईस्कूल 2170
दिव्यांग दशमोत्तर 1020
आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थी 1600