उत्तराखंड में सरेआम गुंडागर्दी ! स्कूटी सवार पिता-पुत्रियों पर जानलेवा हमला, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड के रुड़की में सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां स्कूटी सवार पिता और उनकी दो बेटियों पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोप है कि दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना में तीनों के घायल होने की सूचना है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अंबर तालाब निवासी पुनीत उर्फ सोनू ने बताया कि बीती 18 अक्टूबर के वह अपनी बेटियों के साथ बाजार गया हुआ था। घर वापिस लौटते समय दो अज्ञात युवकों ने उन पर हमला कर दिया। बताया कि युवकों ने बेल्टों के साथ हमला किया है। जिसमें तीनों घायल हो गए। इस दौरान बेटियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, दोनों बदमाश लोगों को देखकर मौके से फरार हो गए। बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने पीड़ित अंबर तालाब निवासी पुनीत उर्फ सोनू की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
