टनकपुर # पुलिस चौकी को आवासीय परिसर के समीप बनाए जाने का विरोध
टनकपुर। सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने ग्राम सभा के तोक देवरामपुर उर्फ सीतापुर में आवासीय परिसर के पास बनाई जा रही स्थाई पुलिस चौकी का विरोध किया है। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के निर्माण में पर आपत्ति जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चौकी को अन्यत्र बनाये जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि जो स्थाई चौकी के लिए स्थान चिन्हित है, वह आवासीय परिसर व लक्ष्मण चंद के घर के पास है। इसलिए इस चौकी को गांव के दूसरी ओर राज्य कर भवन के पास छीनिगोठ को जाने वाले मार्ग के पास की भूमि या सैनिक छावनी के पास बनाया जाए। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि वन विभाग, पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों के साथ चौकी बनाए जाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। जिस पर दो जगहों का निरीक्षण किया गया है। जिनको लेकर ग्रामीणों द्वारा कोई आपत्ति नहीं लगाई जा रही है। ज्ञापन में प्रधान रमिला आर्य, लक्ष्मण चंद, जयंती देवी, विमला चंद, जितेंद्र चंद, जगदीश चंद, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, चन्द्री चंद, जगदीश मेहता, चेतन मेहता, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।