विजय दिवस पर लोहाघाट में वीर शहीदों को नमन, एकता मार्च एवं सम्मान समारोह का आयोजन
शहीद स्मारक से कालू मेहरा चौक तक निकाला गया भव्य एकता मार्च
लोहाघाट/चम्पावत। विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को लोहाघाट स्थित शहीद स्मारक में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत शहीद स्मारक से कालू मेहरा चौक तक विद्यामंदिर, लोहाघाट के विद्यार्थियों के बैंड की धुनों के साथ भव्य एकता मार्च निकाला गया। जिसमें देशभक्ति और एकजुटता का संदेश गूंजता रहा। मार्च के पश्चात कालू मेहरा चौक के समीप सैनिक विश्राम गृह के सभागार में वीर सैनिकों के सम्मान में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने वीर नारियों, 1971 के युद्ध में सहभागी रहे सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर नमन एवं सम्मानित किया।
इस दौरान चनी देवी पत्नी स्व. रमेश सिंह (कीर्ति चक्र), पार्वती देवी पत्नी स्व. कल्याण सिंह (शौर्य चक्र), कलावती देवी पत्नी स्व. बलबीर सिंह (शौर्य चक्र), निर्मला देवी पत्नी स्व. पूर्णानंद, केशवी देवी पत्नी स्व. विनोद सिंह, गंगा देवी पत्नी स्व. जोध सिंह, पार्वती देवी पत्नी स्व. विक्रम सिंह, माहेश्वरी देवी पत्नी स्व. जोध सिंह, सरू देवी पत्नी स्व. हरि सिंह तथा टीका सिंह (शौर्य चक्र) को सम्मानित किया।




इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चम्पावत गौरव और वीरता की भूमि है। आदर्श चम्पावत की परिकल्पना को साकार करने में वीर सैनिकों, वीर नारियों एवं वीर माताओं का योगदान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के लिए जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों का बलिदान दिया है, उनका सम्मान करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वीर सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों से संबंधित सभी प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, सभासद आशीष राय, एसडीएम नीतू डांगर, उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष के. आरएस देव, उपाध्यक्ष के रघुवीर सिंह बोहरा, अधिशासी अधिकारी सौरव नेगी, पूर्व सैनिक महेश जोशी, गिरीश पांडेय, नवीन जोशी, मयंक ओली, खड़क सिंह सहित बड़ी संख्या में वीर नारियां, पूर्व सैनिक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

