ओवरलोडिंग : क्षमता से दुगनी सवारियां बैठा कर ले जा रहा था चालक, रीठा पुलिस ने सीज की जीप
चम्पावत। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रहे हादसों से वाहन चालक सबक लेने का नाम नहीं ले रहे हैं। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में वे लगातार ओवरलोडिंग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीठासाहिब रोड पर देखने को मिला। पुलिस जांच में पाया गया कि जीप में निर्धारित क्षमता आठ सवारियों की जगह 16 सवारियां बैठा रखी थीं। जीप के भीतर तो यात्री ठूंस ही रखे थे, चार यात्री छत पर भी बैठाए थे। पुलिस ने जीप को सीज कर दिया है।
चम्पावत से रीठा साहिब जा रही बोलेरो जीप को पुलिस ने रीठासाहिब से पहले रोक लिया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जीप को पकड़ा और सीज किया और चालक पुष्कर के ड्राइविंग लाइसेंस को भी निरस्त करने की संस्तुति की जा रही है। साथ ही छत में सवार लोगों को इस तरह से सफर नहीं करने की नसीहत दी गई। एसओ कमलेश भट्ट ने कहा है कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
पुलिस ने इसके अलावा बुड़म में एक पिकअप वाहन और मोटर साइकिल को भी सीज किया है। पिकअप जीप के पीछे कई लोग सवार थे। जबकि बाइक सवार ने भी नियमों की अनदेखी की थी। चार वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति पुलिस ने की है। चेकिंग अभियान में एसओ के अलावा उप निरीक्षक तेज कुमार, हेड कांस्टेबल हरीश नाथ, कांस्टेबल वीर सिंह, मनोज कुमार, सुमित राणा आदि शामिल रहे।