जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को वितरित किए स्वामित्व कार्ड

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील के सभागार में आज पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। स्वामित्व योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 73 लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। ये लाभार्थी वे हैं जो कि सरकारी भूमि पर बसे हुए थे एवं लेकिन वर्षों बाद भी उन्हें मालिकाना हक नहीं मिल पाया था। केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन मैपिंग के बाद डिजिटल मैप बनाए गए और ऐसी भूमि पर बसे हुए लोगों को मालिकाना हक देने के उद्देश्य से स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि आज मां पूर्णागिरि तहसील के तहत निवासरत 73 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के चेक वितरण किए गए। इस अवसर पर एएमए जिला पंचायत भगवत पाटनी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, रजिस्ट्रार कानूनगो प्रदीप जुकरिया आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad