नवीनतम

चम्पावत-गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग को लेकर पदयात्रा कल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला एवं विकास संघर्ष समिति की ओर से चम्पावत-गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग निर्माण के लिए 24 अगस्त को किमतोली से चम्पावत तक पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। पदयात्रा के दौरान किमतोली से चम्पावत के बीच पड़ने वाले गांवों के ग्रामीणों के साथ सड़क की स्थिति और क्षेत्र की अन्य बुनियादी समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने रविवार को डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन देकर मांग और पदयात्रा कार्यक्रम की सूचना दी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत सिंह तड़ागी ने बताया कि पदयात्रा का आगाज किमतोली से पूर्व शिक्षक और समाजसेवी माधो सिंह अधिकारी के नेतृत्व में सुबह नौ बजे होगा।
इसके बाद खेती, चिलकोट, गौड़ी आदि गांवों में जनसंपर्क कर शाम चार बजे छतार स्थित शहीद शिरोमणी चिलकोटी पार्क और शाम छह बजे मोटर स्टेशन पर जनसभा होगी। संघर्ष समिति ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से किमतोली-गौड़ी-चम्पावत सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। इससे क्षेत्र के गांवों में रहने वाली 40 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति ने अधिकतम लोगों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। डीएम को ज्ञापन देने वालों में हरीश चौधरी, भूपेंद्र सिंह महर, मोहन सिंह, प्रदीप चंद्र, रजत सिंह आदि रहे।

Ad