ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत, पिथौरागढ़ से रिश्तेदारी में आया था लालकुआं

ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से 19 वर्षीय पवन जोशी पुत्र हेम चंद्र जोशी निवासी दो दिन पहले रिश्तेदारी में लालकुआं आया हुआ था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शाम वह किच्छा होते हुए अपने एक दोस्त के साथ रुद्रपुर जा रहा था। अचानक किच्छा में नालंदा स्कूल पार करते समय अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में पवन जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। आनन-फानन में घायल पवन जोशी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे की सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जवान बेटे की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया।

