उत्तराखण्डनवीनतम

पाखरो टाइगर सफारी का मुख्य आरोपी किशनचंद एनसीआर से गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने वैशाली में दबिश देकर हिरासत में लिया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में घपले के मुख्य आरोपी किशनचंद को विजिलेंस की टीम ने एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया है। किशनचंद को हल्द्वानी लाया जा रहा है। शनिवार को उसे हल्द्वानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कॉर्बेट रिजर्व कालागढ़ टाइगर वन प्रभाग के अंतर्गत पाखरो टाइगर सफारी इलाके में पेड़ों के अवैध कटान और अवैध निर्माण का बहुचर्चित मामला 2019-20 में सामने आया था। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर विजिलेंस ने शासन को रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद मामले में तत्कालीन डीएफओ किशन चंद सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से विजिलेंस किशनचंद की गिरफ्तारी को जगह जगह दबिश दे रही थी। आखिरकार शुक्रवार को विजिलेंस ने किशनचंद को एनसीआर के वैशाली से गिरफ्तार कर लिया। किशनचंद को हल्द्वानी लाया जा रहा है, जिसे आज हल्द्वानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

विजिलेंस ने इन ठिकानों में दी दबिश
मुख्य आरोपी पूर्व डीएफओ किशनचंद की गिरफ्तारी को विजिलेंस ने उसके हरिद्वार स्थित स्टोन क्रशर, पत्नी के नाम पर संचालित बृजरानी इंटरनेशनल स्कूल व ट्रस्ट, हरिद्वार के 56 आनंद विहार और ज्वालापुर स्थित ठिकाने, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकानों, देहरादून के बसंत विहार कॉलोनी, मेरठ के कुआंखेड़ा, मलियाना, श्याम अपार्टमेंट, भाई के आस्था अस्पताल सहित सहारनपुर के कई ठिकानों में दबिश दी। लेकिन वह हर बार विजिलेंस की पकड़ से निकलने में कामयाब रहा।

पाखरो टाइगर सफारी निर्माण मामले में पूर्व डीएफओ किशनचंद को एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया गया है। किशनचंद को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी विजिलेंस देहरादून।